देखता हूँ जब तुम्हे
विचारों की श्रृंखला अनायास ही बन आती है
एक विचित्र सा आभास होता है
जैसे
सागर की लहरे आती है
जाती हैं
और गीला करती हैं
तट की मिट्टी को
पल भर के लिए ही सही.
और निहारता हूँ तुम्हे
लगती हो जैसे
साँझ का सूरज
लिए लालिमा चेहरे पर
लेकिन हो जाती हो ओझल
अगले ही पल
और उकेर लेता हूँ
तुम्हारी छवि अपने ह्रदय पर...
और उकेर लेता हूँ
तुम्हारी छवि अपने ह्रदय पर...
No comments:
Post a Comment